January 26, 2018

क्रिसमस वर्कशॉप 25/12/2017

दिनांक 25/12/2017 रोज सोमवार , स्थान - शिव मंदिर , गोयला मोड़ , नजफ़गढ़ , दिल्ली , में नवभारती सेवा न्यास द्वारा क्रिसमस वर्कशॉप का आयोजन किया गया | इस उपलक्ष्य में बच्चों को क्रिसमस ट्री , संता टोपी , और जिंगल बेल ( पेंटिंग ) द्वारा बनाना सिखाया गया | इस आयोजन का नेतृत्व माननीया न्यासी पिंकी कुमारी द्वारा किया गया | इस कार्यक्रम में भाई Madhur Tyagi द्वारा बच्चों को प्रशिक्षित किया गया | इस में बच्चों ने बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लिया | उनका हर्षौल्लास देखकर आनंद की अनुभिती हुई | वर्ष के आखिर में किया गया यह कार्यक्रम अति सफल रहा | इसमें हमारी सबसे वरिष्ठ माता ललिता देवी जी , माता राजकुमारी जी , भाई प्रभात रंजन जी , श्री मती गुडिया रंजन जी , भाई राकेश गिरधर जी , श्री मति संजू देवी जी , श्री मति ममता राय जी , बहन प्रीति सुमन जी ने सामिल होकर अपना बहुमूल्य योगदान दिया | बच्चों को हंसाते - मनोरंजन करते हुए भाई मधुर त्यागी द्वारा बच्चों को प्रशिक्षित करना बहुत ही सराहनीय रहा | भाई मधुर त्यागी को नव भारती सेवा के उत्साही सदस्य भाई प्रभात रंजन द्वारा शाल भेंट कर प्रोत्साहित किया गया | अपार हर्ष के साथ 2 बजे शुरू किया गया कार्यक्रम 5 बजे तक चला और सभी बच्चों के बीच बिस्कुट बितरन कर इसका समापन किया गया | ........आपके सामने कुछ झलकियाँ द्रष्टव्य हैं ..-----


No comments:

LIKE MY FB PAGE FRNZZ

https://www.facebook.com/navbhartiseva/