दिनांक 25/12/2017 रोज सोमवार , स्थान - शिव मंदिर , गोयला मोड़ , नजफ़गढ़ , दिल्ली , में नवभारती सेवा न्यास द्वारा क्रिसमस वर्कशॉप का आयोजन किया गया | इस उपलक्ष्य में बच्चों को क्रिसमस ट्री , संता टोपी , और जिंगल बेल ( पेंटिंग ) द्वारा बनाना सिखाया गया | इस आयोजन का नेतृत्व माननीया न्यासी पिंकी कुमारी द्वारा किया गया | इस कार्यक्रम में भाई Madhur Tyagi द्वारा बच्चों को प्रशिक्षित किया गया | इस में बच्चों ने बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लिया | उनका हर्षौल्लास देखकर आनंद की अनुभिती हुई | वर्ष के आखिर में किया गया यह कार्यक्रम अति सफल रहा | इसमें हमारी सबसे वरिष्ठ माता ललिता देवी जी , माता राजकुमारी जी , भाई प्रभात रंजन जी , श्री मती गुडिया रंजन जी , भाई राकेश गिरधर जी , श्री मति संजू देवी जी , श्री मति ममता राय जी , बहन प्रीति सुमन जी ने सामिल होकर अपना बहुमूल्य योगदान दिया | बच्चों को हंसाते - मनोरंजन करते हुए भाई मधुर त्यागी द्वारा बच्चों को प्रशिक्षित करना बहुत ही सराहनीय रहा | भाई मधुर त्यागी को नव भारती सेवा के उत्साही सदस्य भाई प्रभात रंजन द्वारा शाल भेंट कर प्रोत्साहित किया गया | अपार हर्ष के साथ 2 बजे शुरू किया गया कार्यक्रम 5 बजे तक चला और सभी बच्चों के बीच बिस्कुट बितरन कर इसका समापन किया गया | ........आपके सामने कुछ झलकियाँ द्रष्टव्य हैं ..-----
नव भारती सेवा ट्रस्ट की स्थापना का मुख्य उद्देश्य है महिलाओं का सशक्तिकरण। बदलते वक्त के साथ महिलाओं को भी अपनी परिधि का विस्तार करना होगा, यही समय की मांग है। समाज मे उपेक्षित रूप से जी रहीं महिलाओं को हम उनके ताक़त का भान कराकर उन्हें अपने सम्मानित रूप से जीने का अधिकार प्राप्त करने में सहायता प्रदान करते है|
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
LIKE MY FB PAGE FRNZZ
https://www.facebook.com/navbhartiseva/
-
मैं भी रोया तू भी रोई , पर रोने से क्या होता है मैं तेरा हूँ तू मेरी है , जुदा होने से क्या होता हैं है कौन भला इस दुनिया मे...
-
नव भारती सेवा ट्रस्ट की स्थापना का मुख्य उद्देश्य है महिलाओं का सशक्तिकरण। बदलते वक्त के साथ महिलाओं को भी अपनी परिधि का विस्तार करन...
-
ऐ काश की फिर लौटा पाते , जो बीत गया है वो जीवन कितना प्यारा कितना सुंदर , कितना न्यारा था वो बचपन वो गलियाँ और वो चौराहा , ...
No comments:
Post a Comment