दिनांक 20/08/17 रविवार के दिन गोयला मोड़ , नजफगढ़ में , शिव मंदिर के प्रांगण में ' नव भारती सेवा ट्रस्ट' द्वारा 'आर्ट एंड क्राफ्ट' का वर्कशॉप किया गया। इस कार्यशाला में कुल 27 बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में होने वाले गतिविधियों के संचालन का कार्यभार भाई मधुर त्यागी ने बहुत ही तन्मयता से पूर्ण किया ।
इस कार्यक्रम का उत्तरदायित्व 'नव भारती सेवा ट्रस्ट' की सदस्या श्री मति पिंकी देवी जी द्वारा बड़ी ही सहजता से निभाया गया। 3बजे से 5 बजे तक चले इस कार्यक्रम में सहयोगी रहे श्री प्रभात रंजन प्रसाद , नेहा भारती प्रसाद , देव त्रिपाठी , सोनू शौकीन जी , मंजू जी आदि।
इस कार्यक्रम का समापन नही करके इसे कुछ दिनों के लिए स्थागित मात्र किया गया।।
इस कार्यक्रम का उत्तरदायित्व 'नव भारती सेवा ट्रस्ट' की सदस्या श्री मति पिंकी देवी जी द्वारा बड़ी ही सहजता से निभाया गया। 3बजे से 5 बजे तक चले इस कार्यक्रम में सहयोगी रहे श्री प्रभात रंजन प्रसाद , नेहा भारती प्रसाद , देव त्रिपाठी , सोनू शौकीन जी , मंजू जी आदि।
इस कार्यक्रम का समापन नही करके इसे कुछ दिनों के लिए स्थागित मात्र किया गया।।
No comments:
Post a Comment