है पलेटें हाथ में , दोस्तों के साथ में
लग रहीं कतार है , दावतों की बहार है
भुख्खरों की भीड़ है पा ले जो वो वीर है
पाने की तकरार है, दावतों की बहार है
सामने पकवान है , होठों पे मुस्कान है
पेट की पुकार है , दावतों की बहार है
खाना है या खेल है , लोग ठेलमठेल है
चम्मचों पे भी मार है , दावतों की बहार है
दोस्त दुश्मन लग राहे , शैतान मन के जग रहें
सब बने खूंखार है, दावतों की बहार है
सूट टाई बूट में , सब लगे हैं लूट में
ये अजब व्यवहार है, दावतों की बहार है
मिठाइयाँ है रस भरी पनीर प्लेटों में भरी
टपका राही ये लार है, दावतों की बहार है
फास्ट फ़ूड की ठाठ है , गोल - गप्पे चाट है
बनी सलाद श्रींगार है , दावतों की बहार है
तरह- तरह की डिस सजी , चिक्केन - मटन , फिश सजी
हॉट सूप भी तैयार है , दावतों की बहार है
चाय - कॉफ़ी, कोल्ड ड्रिंक्स , प्यास बढाती आईस - क्रीम्स
खट्टी-खट्टी डकार है, दावतों की बहार है
नव भारती सेवा ट्रस्ट की स्थापना का मुख्य उद्देश्य है महिलाओं का सशक्तिकरण। बदलते वक्त के साथ महिलाओं को भी अपनी परिधि का विस्तार करना होगा, यही समय की मांग है। समाज मे उपेक्षित रूप से जी रहीं महिलाओं को हम उनके ताक़त का भान कराकर उन्हें अपने सम्मानित रूप से जीने का अधिकार प्राप्त करने में सहायता प्रदान करते है|
Subscribe to:
Posts (Atom)
LIKE MY FB PAGE FRNZZ
https://www.facebook.com/navbhartiseva/
-
मैं भी रोया तू भी रोई , पर रोने से क्या होता है मैं तेरा हूँ तू मेरी है , जुदा होने से क्या होता हैं है कौन भला इस दुनिया मे...
-
नव भारती सेवा ट्रस्ट की स्थापना का मुख्य उद्देश्य है महिलाओं का सशक्तिकरण। बदलते वक्त के साथ महिलाओं को भी अपनी परिधि का विस्तार करन...
-
ऐ काश की फिर लौटा पाते , जो बीत गया है वो जीवन कितना प्यारा कितना सुंदर , कितना न्यारा था वो बचपन वो गलियाँ और वो चौराहा , ...