दिनांक 26/06/17 को श्याम विहार फेज बी एक्सटेंशन , नजफगढ़ में सायं 5 बजे से 7 बजे तक नृत्य वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस मे शामिल हुए बच्चे इस प्रकार रहें- आस्था , निकिता , गोपी , शौर्य , मनी , शुबी , सगुन आदि । इस अवसर का लाभ महिलाओं ने भी खूब उठाया । 65 वर्ष की बुजुर्ग जानकी आंटी ने सर्वप्रथम अपने पहाड़ी लोक नृत्य द्वारा सब का मन मोह लिया। इस सुभारम्भ के पश्चात नृत्य शिक्षिका एवं हमारी जुझारू कार्यकर्ता नेहा भारती ने बच्चों को पाश्चात्य नृत्य के एक एक स्टेप सिखाने शुरू किए । फिर बारी बारी से सीखे हुए नृत्य को सभी बच्चों द्वारा करके दिखाया गया ।बच्चों की ऊर्जा और तत्परता सराहनीय रही। 2 घण्टे तक चला ये कार्यक्रम अतिसुन्दर रहा। 7 कब बजे पता ही नही चला।इस समारोह का संचालन ट्रस्टी Pinky Kumari द्वारा किया गया। इस मे #preetisuman , नेहा भारती , गुड़िया रंजन आदि ने अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया ।
नव भारती सेवा ट्रस्ट की स्थापना का मुख्य उद्देश्य है महिलाओं का सशक्तिकरण। बदलते वक्त के साथ महिलाओं को भी अपनी परिधि का विस्तार करना होगा, यही समय की मांग है। समाज मे उपेक्षित रूप से जी रहीं महिलाओं को हम उनके ताक़त का भान कराकर उन्हें अपने सम्मानित रूप से जीने का अधिकार प्राप्त करने में सहायता प्रदान करते है|
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
LIKE MY FB PAGE FRNZZ
https://www.facebook.com/navbhartiseva/
-
मैं भी रोया तू भी रोई , पर रोने से क्या होता है मैं तेरा हूँ तू मेरी है , जुदा होने से क्या होता हैं है कौन भला इस दुनिया मे...
-
नव भारती सेवा ट्रस्ट की स्थापना का मुख्य उद्देश्य है महिलाओं का सशक्तिकरण। बदलते वक्त के साथ महिलाओं को भी अपनी परिधि का विस्तार करन...
-
ऐ काश की फिर लौटा पाते , जो बीत गया है वो जीवन कितना प्यारा कितना सुंदर , कितना न्यारा था वो बचपन वो गलियाँ और वो चौराहा , ...
No comments:
Post a Comment