January 26, 2018

ब्यूटिशियन ट्रेनिंग सेंटर 03 /06 /17

दिनांक 03 /06 /17 को सारिका विहार , नजफगढ़ , दिल्ली में नव भारती सेवा ट्रस्ट द्वारा सायं 5 बजे ब्यूटिशियन ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन समारोह किया गया | इस समारोह में बढ़ चढ़ कर महिलाओं ने हिस्सा लिया | इस शुभ अवसर का नेतृत्व ट्रष्टी पिंकी देवी ने किया | व्यूटीशियन सेंटर का उद्घाटन माननीय निगम पार्षद संतोष शौक़ीन जी ( स्थान - नांगली सकरावती ) ने फ़ीता काट कर किया | पिंकी देवी जी ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया | इस सुअवसर पर सुखवीर शौक़ीन जी , बब्बन सिंह , डॉ श्री मनोज सुंदरका जी , डॉ श्री अर्चना सुंदरका जी , श्री धनंजय पांडेय जी , श्री मती गुड़िया रंजन प्रसाद , श्री प्रभात रंजन प्रसाद , श्री मति नीता सिंह जी , प्रीती सुमन ,मीना देवी , सुशीला देवी , ललिता देवी , रेखा जी इत्यादि ने अपनी उपस्थिति दर्ज की | फ़ीता कटने के तुरंत बाद शबरत का वितरण किया गया | फिर मिठाई , बिस्कुट नमकीन आदि खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया | इस सेंटर की संचालिका का कार्यभार पिंकी देवी जी ने रेखा पांडेय जी को दिया और रेखा जी ने ईमानदारी पूर्वक कार्य वहन करने का आश्वासन दिया | सभी महिलाओं ने अपनी विशेष शुभकामनायें प्रदान की | इसी के साथ समारोह को समाप्त किया गया |






No comments:

LIKE MY FB PAGE FRNZZ

https://www.facebook.com/navbhartiseva/