January 26, 2018

आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप10/06/17

दिनांक 10/06/17 को श्याम विहार फेज बी एक्सटेंशन में नव भारती सेवा के आफिस में आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप का आयोजन किया गया । प्रशिक्षक मधुर त्यागी जी ने बच्चों को एक -एक अल्फाबेट पर चित्र बनाना सिखाया । उसके उपरांत कार्ड बोर्ड द्वारा बटरफ्लाई भी बच्चों को सिखाया गया । tea ग्लास को डेकोरेट करना सिखाया गया। इस वर्क शॉप के अंत मे 3 बच्चों को फर्स्ट , सेकंड , थर्ड , चुना गया। अंत मे प्रीति सुमन द्वारा प्रशिक्षक को एक मेमोरेंडम देकर सम्मानित किया गया । इस वर्क शॉप की कुछ झलकियां द्रष्टव्य हैं -



No comments:

LIKE MY FB PAGE FRNZZ

https://www.facebook.com/navbhartiseva/