नव भारती सेवा ट्रस्ट की स्थापना का मुख्य उद्देश्य है महिलाओं का सशक्तिकरण।
बदलते वक्त के साथ महिलाओं को भी अपनी परिधि का विस्तार करना होगा, यही समय की मांग है। ये रास्ता सरल नही है , एक ही वक़्त में आप कहि बेटी , बहु, पत्नी के दायित्व का भी निर्वाह करें। और दूसरी तरफ घर से बाहर किसी ऑफिस के कार्यकर्ता भी हों। इस असम्भव दिखने वाले कार्य को भी महिलाओं ने सच कर दिखाया है।
समाज मे उपेक्षित रूप से जी रहीं महिलाओं को हम उनके ताक़त का भान कराकर उन्हें अपने सम्मानित रूप से जीने का अधिकार प्राप्त करने में सहायता प्रदान करते हैं।
हमे आपका सहयोग चाहिए। ....
No comments:
Post a Comment