January 26, 2018

LIKE MY FB PAGE FRNZZ

https://www.facebook.com/navbhartiseva/

HAPPY REPUBLIC DAY 2018

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर नवभारती सेवा न्यास के संस्थापक और अध्यक्ष माननीय गजेंद्र मोहन प्रसाद जी द्वारा ऑफिस के छत पर झंडोतोलन का कार्यक्रम किया गया।। अत्यधिक ठंड एवंम घने कोहरे में भी नवभारती सेवा के कार्यकर्ताओं का मनोबल देखने योग्य था । इस अवसर पर श्री मति मंजू देवी प्रसाद , नेहा भारती प्रसाद , प्रीति सुमन प्रसाद आदि सम्मिलित हुई।





क्रिसमस वर्कशॉप 25/12/2017

दिनांक 25/12/2017 रोज सोमवार , स्थान - शिव मंदिर , गोयला मोड़ , नजफ़गढ़ , दिल्ली , में नवभारती सेवा न्यास द्वारा क्रिसमस वर्कशॉप का आयोजन किया गया | इस उपलक्ष्य में बच्चों को क्रिसमस ट्री , संता टोपी , और जिंगल बेल ( पेंटिंग ) द्वारा बनाना सिखाया गया | इस आयोजन का नेतृत्व माननीया न्यासी पिंकी कुमारी द्वारा किया गया | इस कार्यक्रम में भाई Madhur Tyagi द्वारा बच्चों को प्रशिक्षित किया गया | इस में बच्चों ने बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लिया | उनका हर्षौल्लास देखकर आनंद की अनुभिती हुई | वर्ष के आखिर में किया गया यह कार्यक्रम अति सफल रहा | इसमें हमारी सबसे वरिष्ठ माता ललिता देवी जी , माता राजकुमारी जी , भाई प्रभात रंजन जी , श्री मती गुडिया रंजन जी , भाई राकेश गिरधर जी , श्री मति संजू देवी जी , श्री मति ममता राय जी , बहन प्रीति सुमन जी ने सामिल होकर अपना बहुमूल्य योगदान दिया | बच्चों को हंसाते - मनोरंजन करते हुए भाई मधुर त्यागी द्वारा बच्चों को प्रशिक्षित करना बहुत ही सराहनीय रहा | भाई मधुर त्यागी को नव भारती सेवा के उत्साही सदस्य भाई प्रभात रंजन द्वारा शाल भेंट कर प्रोत्साहित किया गया | अपार हर्ष के साथ 2 बजे शुरू किया गया कार्यक्रम 5 बजे तक चला और सभी बच्चों के बीच बिस्कुट बितरन कर इसका समापन किया गया | ........आपके सामने कुछ झलकियाँ द्रष्टव्य हैं ..-----


"आर्ट एंड क्राफ्ट कार्यशाला"15/10/2017

दिनांक 15/10/2017 को नव भारती सेवा ट्रस्ट द्वारा सारिका विहार , नजफगढ़ , दिल्ली में दीपावली के उपलक्ष्य में, "आर्ट एंड क्राफ्ट कार्यशाला" का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस आयोजन का उत्तरदायित्व हमारी कर्मठ और जुझारू सदस्या बहन पिंकी कुमारी प्रसाद द्वारा बड़ी सफलता से निर्वहन किया गया। इस आयोजन का मकसद था दीपावली में उपयोगी चीजों को खुद से बनाने की कला को बच्चों के अंदर विकसित करना। युवा जागरूक कार्यकर्ता भाई मधुर त्यागी,हर आयोजन की तरह इस आयोजन को भी सफल बनाने हेतु ,अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर , एक उत्तम शिक्षण की कला का प्रदर्शन करने में सफल रहें। इस सुअवसर पर भाई प्रभात रंजन प्रसाद जीे ने भी अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई। बहन ममता ठाकुर जी ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर इस आयोजन को सफल बनाया। इस कार्यशाला का आयोजन 2 बजे से 6 बजे की काल अवधि के बीच सम्पन्न हुआ। बच्चों की ऊर्जा और हमारे मित्रों के उत्साह से मिलकर आज कई सारे चित्रों और कृतियों का निर्माण किया गया। जिसकी कुछ झलकियां आपके समझ प्रस्तुत हैं।
साभार
सम्पूर्ण नव भारती सेवा परिवार








self defence training 5 सितम्बर से 10 सितम्बर

नव भारती सेवा ट्रस्ट द्वारा 5 सितम्बर से 10 सितम्बर तक चलाये जा रहे ' self defence training ' का आज दूसरा दिन था। बढ़ चढ़ कर बच्चियों ने इसमें भाग लिया। हमारी जुझारू कार्यकर्ता नेहा भारती ने बच्चों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी। इस कि अध्यक्षता Pinky Kumari जी ने बड़ी सफलता से की। अभी 4 डे और चलने वाले इस कार्यक्रम की कुछ झलकियां यहां दृष्टिगत हैं -
This was the last day of Self Defence Camp. But it was not the end but the beginning towards our goal to make every girl able to defend themselves.
We are not superhumans but we can do as much as we can.
We are now more enthusiastic to achieve this goal..... Making women more strong, more powerful not only physically but to make them mentally strong and more alert.




'आर्ट एंड क्राफ्ट' 20/08/17

दिनांक 20/08/17 रविवार के दिन गोयला मोड़ , नजफगढ़ में , शिव मंदिर के प्रांगण में ' नव भारती सेवा ट्रस्ट' द्वारा 'आर्ट एंड क्राफ्ट' का वर्कशॉप किया गया। इस कार्यशाला में कुल 27 बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में होने वाले गतिविधियों के संचालन का कार्यभार भाई मधुर त्यागी ने बहुत ही तन्मयता से पूर्ण किया । 
इस कार्यक्रम का उत्तरदायित्व 'नव भारती सेवा ट्रस्ट' की सदस्या श्री मति पिंकी देवी जी द्वारा बड़ी ही सहजता से निभाया गया। 3बजे से 5 बजे तक चले इस कार्यक्रम में सहयोगी रहे श्री प्रभात रंजन प्रसाद , नेहा भारती प्रसाद , देव त्रिपाठी , सोनू शौकीन जी , मंजू जी आदि। 
इस कार्यक्रम का समापन नही करके इसे कुछ दिनों के लिए स्थागित मात्र किया गया।।




नृत्य वर्कशॉप 26/06/17

दिनांक 26/06/17 को श्याम विहार फेज बी एक्सटेंशन , नजफगढ़ में सायं 5 बजे से 7 बजे तक नृत्य वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस मे शामिल हुए बच्चे इस प्रकार रहें- आस्था , निकिता , गोपी , शौर्य , मनी , शुबी , सगुन आदि । इस अवसर का लाभ महिलाओं ने भी खूब उठाया । 65 वर्ष की बुजुर्ग जानकी आंटी ने सर्वप्रथम अपने पहाड़ी लोक नृत्य द्वारा सब का मन मोह लिया। इस सुभारम्भ के पश्चात नृत्य शिक्षिका एवं हमारी जुझारू कार्यकर्ता नेहा भारती ने बच्चों को पाश्चात्य नृत्य के एक एक स्टेप सिखाने शुरू किए । फिर बारी बारी से सीखे हुए नृत्य को सभी बच्चों द्वारा करके दिखाया गया ।बच्चों की ऊर्जा और तत्परता सराहनीय रही। 2 घण्टे तक चला ये कार्यक्रम अतिसुन्दर रहा। 7 कब बजे पता ही नही चला।इस समारोह का संचालन ट्रस्टी Pinky Kumari द्वारा किया गया। इस मे #preetisuman , नेहा भारती , गुड़िया रंजन आदि ने अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया ।





आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप10/06/17

दिनांक 10/06/17 को श्याम विहार फेज बी एक्सटेंशन में नव भारती सेवा के आफिस में आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप का आयोजन किया गया । प्रशिक्षक मधुर त्यागी जी ने बच्चों को एक -एक अल्फाबेट पर चित्र बनाना सिखाया । उसके उपरांत कार्ड बोर्ड द्वारा बटरफ्लाई भी बच्चों को सिखाया गया । tea ग्लास को डेकोरेट करना सिखाया गया। इस वर्क शॉप के अंत मे 3 बच्चों को फर्स्ट , सेकंड , थर्ड , चुना गया। अंत मे प्रीति सुमन द्वारा प्रशिक्षक को एक मेमोरेंडम देकर सम्मानित किया गया । इस वर्क शॉप की कुछ झलकियां द्रष्टव्य हैं -



ब्यूटिशियन ट्रेनिंग सेंटर 03 /06 /17

दिनांक 03 /06 /17 को सारिका विहार , नजफगढ़ , दिल्ली में नव भारती सेवा ट्रस्ट द्वारा सायं 5 बजे ब्यूटिशियन ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन समारोह किया गया | इस समारोह में बढ़ चढ़ कर महिलाओं ने हिस्सा लिया | इस शुभ अवसर का नेतृत्व ट्रष्टी पिंकी देवी ने किया | व्यूटीशियन सेंटर का उद्घाटन माननीय निगम पार्षद संतोष शौक़ीन जी ( स्थान - नांगली सकरावती ) ने फ़ीता काट कर किया | पिंकी देवी जी ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया | इस सुअवसर पर सुखवीर शौक़ीन जी , बब्बन सिंह , डॉ श्री मनोज सुंदरका जी , डॉ श्री अर्चना सुंदरका जी , श्री धनंजय पांडेय जी , श्री मती गुड़िया रंजन प्रसाद , श्री प्रभात रंजन प्रसाद , श्री मति नीता सिंह जी , प्रीती सुमन ,मीना देवी , सुशीला देवी , ललिता देवी , रेखा जी इत्यादि ने अपनी उपस्थिति दर्ज की | फ़ीता कटने के तुरंत बाद शबरत का वितरण किया गया | फिर मिठाई , बिस्कुट नमकीन आदि खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया | इस सेंटर की संचालिका का कार्यभार पिंकी देवी जी ने रेखा पांडेय जी को दिया और रेखा जी ने ईमानदारी पूर्वक कार्य वहन करने का आश्वासन दिया | सभी महिलाओं ने अपनी विशेष शुभकामनायें प्रदान की | इसी के साथ समारोह को समाप्त किया गया |






भोजन वितरण समारोह 23 /05 /2017

दिनांक 23 /05 /2017 समय सुबह 11 बजे , स्थान बेला-मच्छपकौनी , सीतामढ़ी , बिहार में नव भारती सेवा ट्रस्ट द्वारा गरीब बच्चों के मध्य भोजन वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया | इस आयोजन का नेतृत्व माननीय अध्यक्ष श्री गजेंद्र मोहन प्रसाद द्वारा किया गया | इस समारोह में श्री मती मंजू रानी प्रसाद (ट्रस्टी), सुश्री नेहा भारती प्रसाद ने अपनी उपस्थिति दर्ज की | सर्वप्रथम अध्यक्ष महोदय द्वारा भोजन दान कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया | बच्चों के बीच बिस्किट , चॉकलेट और शर्बत बांटा गया । बारी - बारी से सम्मिलित हुए प्रत्येक महानुभाव ने भोजन दान की प्रक्रिया में हिस्सा लिया | भीड़ की अधिकता और अधिक बढ़ती चली गई | भोजन प्राप्ति की ख़ुशी औरतों और बच्चों के चेहरे पर साफ़ - साफ़ दृष्टिगत हो रही थी | 1 बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम की कुछ सूंदर झलकियाँ आपके समक्ष प्रस्तुत है।





वस्त्र वितरण समारोह 21 /05 /2017

दिनांक 21 /05 /2017 समय सायं 5 बजे , स्थान दिनपुर एक्सटेंशन सी और डी ,नजफगढ़ , दिल्ली, में नव भारती सेवा ट्रस्ट द्वारा उपेक्षित एवं लाचार व्यक्तियों के बीच वस्त्र वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया | इस आयोजन का नेतृत्व माननीया ट्रस्टी पिंकी देवी द्वारा किया गया | इस समारोह में श्री संजीव कुमार ( पेशा-शिक्षक ) , ललिता देवी जी , श्री प्रभात रंजन प्रसाद( इंजिनियर ) , श्री मती गुड़िया रंजन प्रसाद , प्रीति सुमन प्रसाद , श्री वरुण कुमार ने अपनी उपस्थिति दर्ज की | सर्वप्रथम समूह की सबसे श्रेष्ठ सदस्या ललिता देवी जी द्वारा वस्त्र दान कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया | बारी - बारी से सम्मिलित हुए प्रत्येक महानुभाव ने दान की प्रक्रिया में हिस्सा लिया | भीड़ की अधिकता और अधिक बढ़ती चली गई | वस्त्र प्राप्ति की ख़ुशी औरतों और बच्चों के चेहरे पर साफ़ - साफ़ दृष्टिगत हो रही थी | शाम 5 बजे से 6 :30 कब बजे पता ही नहीं चला | 6 :30 में कार्यक्रम का समापन किया गया | इस अविस्मरणीय कार्यक्रम की कुछ झलकियां आपके समझ प्रस्तुत हैं -








LIKE MY FB PAGE FRNZZ

https://www.facebook.com/navbhartiseva/