नीले पीले लाल गुलाबी , रंग उड़ेंगे होली में
रूठे-टूटे -छूटे रिश्ते , संग जुड़ेंगे होली में
भूली बिसरी कई कहानी , याद करेंगे होली में
कोरे मन पे खुशियों वाली , रंग रंगेंगे होली में
बड़े बूढ़े सब बनेंगे बच्चे , शोर मचेगी होली में
चौक चौराहे गली मुहल्ले , खूब सजेंगे होली में
यारों के संग मिलके करेंगे , सब मनमानी होली में
नहीं चलेगा कोई बहाना , आनाकानी होली में
दिल की दूरी ख़तम करेंगे , गले लगा के होली में
मन के सारे भरम मिटेंगे , मिलके-मिलाके होली में
महकेगा घर का हर कोना , पकवानों से होली में
भरा रहेगा घर और आँगन , मेहमानों से होली में
कहीं पे होगी हाथापाई , जोरा-जोरी होली में
कहीं मिलेंगे सबसे छुपके , चाँद-चकोरी होली में
कहीं पे सजनी कहती साजन , घर आ जाना होली में
प्यार के वादे अपने इरादे , ना बिसराना होली में
देश में माँ परदेस में बेटा , दिल ना माने होली में
गाँव गली वो संगी साथी , बसे पुराने होली में
तन्हा अकेला बैठा दीवाना , रोये दिवानी होली में
कहीं ख़ुशी की लहर कहीं पे , आँख में पानी होली में
दुःख दर्द और गम की बातें , चलो भुलाये होली में
मार के मन की कुंठाओं को , जश्न मनाये होली में
आँखों के रस्ते से छुपके , दिल में समाये होली में
रंग में थोडा प्यार मिलाके , सबको लगाये होली में
बैर भुलाके करे दोस्ती , हाथ बढ़ाये होली में
ऐसा रंग लगाये अबकी , छुट न पाए होली में
आज लगे हर लड़की राधा , कान्हा निकले टोली में
थोड़ी मस्ती थोड़ी शरारत , होगी ठिठोली होली में