July 4, 2017

नव् भारती सेवा ट्रस्ट की स्थापना

श्री गजेंद्र मोहन प्रसाद द्वारा बेला- मच्छपकौनी में 2017 मार्च में नव् भारती सेवा ट्रस्ट की स्थापना की गई ।
इस ट्रस्ट का ओपनिंग दिनांक 23/04/17 को किया गया है। 
इस उपलक्ष्य में " दिनांक 23/04/17,दिन रविवार , को सीतामढ़ी, बिहार के सुप्रसिद्ध डॉ संजय कुमार ( बालाजी क्लिनिक, डुमरा रोड, पेट्रोल पंप के सामने , सीतामढ़ी)द्वारा ग्राम बेला मच्छपकौनी (गणेश वस्त्रालय के प्रांगण) में " फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस अवसर का आस पास के ग्रामीणों ने भरपूर फायदा उठाया | इस अवसर पर माननीय अध्यक्ष महोदय श्री गजेंद्र मोहन प्रसाद , श्री मति मंजू रानी प्रसाद , पिंकी देवी , प्रभात रंजन प्रसाद , प्रीति सुमन आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई | 










































































No comments:

LIKE MY FB PAGE FRNZZ

https://www.facebook.com/navbhartiseva/